शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। एसडी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में गोद लिए गए गाँवों के बच्चों के लिए एक विशेष शैक्षिक भ्रमण का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संदीप मित्तल ने कहा बच्चों में कौशल विकास केवल उनके करियर के लिए ही नहीं, बल्कि उनके आत्मविश्वास को भी बढ़ाने के लिए आवश्यक है। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम बच्चों को आत्मनिर्भर बनने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। बीबीए विभागाध्यक्ष राजीव पाल सिंह ने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धात्मक युग में केवल शैक्षणिक योग्यता ही नहीं, बल्कि कौशल भी आवश्यक हैं।
कार्यक्रम समन्वयक डॉ. संगीता गुप्ता ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों को सीखने और कुछ नया करने के लिए प्रेरित करते हैं। उन्होंने कहा कि एसडी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज का यह प्रयास न केवल बच्चों के कौशल विकास में सहायक सिद्ध होगा, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनने और अपने भविष्य के लिए नए रास्ते खोजने की प्रेरणा भी देगा। कार्यक्रम में दीपक गर्ग, मौ0 अंजर, अभिषेक, संजय, सोनिका, पूर्वी व प्राची आदि का विशेष योगदान रहा।