शराब एवं जुए के अड्डे बंद कराने के लिए डीसी को ज्ञापन सौंपा

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। तपोवन नगर में कई महीनों से स्थानीय लोग शराब और जुआ सहित अवैध कारोबार को खत्म करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन पुलिस ने कोई उचित कार्रवाई नहीं की है। तपोवन नगर और आश्रम रोड की कीर्तन समिति के सदस्यों ने आरोप लगाया कि पुलिस के अप्रत्यक्ष समर्थन से शराब और जुआ का कारोबार बढ़ गया है। विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ कीर्तन समिति के सदस्यों ने जिला आयुक्त मृदुल यादव से मुलाकात की और एक ज्ञापन सौंपकर तपोवन नगर में शराब और जुआ सहित असामाजिक गतिविधियों को रोकने की मांग की। इस दिन कैवर्त उन्नयन परिषद के पूर्व अध्यक्ष अंजन चौधरी, सचिन्द्र दास, निशिकांत सरकार, पूर्व जिला परिषद सदस्य कुलेन्द्र दास व अन्य मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post