शि.वा.ब्यूरो, खतौली। होली के पावन अवसर पर निकलने वाली श्रीजी की भव्य शोभायात्रा की व्यवस्था को तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता ने मौके पर जाकर परखा और सम्बन्धित अधिकारियों सहित आयोजकों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये। पुलिस-प्रशासन की कड़ी निगरानी में यह यात्रा गीता भवन से शुरू होकर जीटी रोड, ढाकन चैक होते हुए पुनः गीता भवन पर सम्पन्न हुई।
यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान श्रीजी के जयकारे लगाते हुए शामिल हुए। गीता भवन से यात्रा प्रारंभ होते ही भक्तों का उत्साह चरम पर था। रंग-गुलाल उड़ाते हुए श्रद्धालुओं ने पूरे हर्षोल्लास के साथ इस यात्रा में भाग लिया। यात्रा के दौरान धार्मिक भजन-कीर्तन भी गूंजते रहे, जिससे वातावरण भक्तिमय बन गया। इस शोभायात्रा की सुरक्षा को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। यात्रा मार्ग पर किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी। इसके अलावा मजिस्ट्रेट स्तर के अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे, ताकि किसी भी स्थिति में तत्काल आवश्यक कदम उठाए जा सकें।
इस अवसर पर तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता के साथ-साथ खतौली थाना प्रभारी बृजेश कुमार शर्मा, कस्बा चैकी इंचार्ज विक्रांत कुमार और समस्त पुलिस स्टाफ सहित गीता भवन कमेटी के प्रधान मनोज अग्रवाल, मंत्री मुकेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष पंकज भटनागर, कुलदीप मावे वाली, ललित अग्रवाल और वेद प्रकाश अग्रवाल सहित नगर के अनेक गणमान्य लोग इस आयोजन में उपस्थित रहे।