बराकघाटी की दो लड़कियों को राजस्थान मे बरामद किया

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। कछार पुलिस अधीक्षक नुमल महता ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि कलाइन क्षेत्र के गुमङा मे नौकरी का झांसा देकर हेदराबाद ले जायेगा उसके बाद नाबालिग लड़की को राजस्थान मे बेच दिया गया । इस आसय की एक शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने राजस्थान के पुलिस अधीक्षक आनंद मिश्रा के साथ संपर्क किया गया। अफरातफरी मे एक टीम बनाकर भेजी गई वहाँ साठ वर्ष के लीला राम को गिरफ्तार किया गया। लीला राम मानपुरा राजस्थान का है। लङकी को बरामद किया गया। 

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि दक्षिण असम के चाय बागानों के भोलेभाले लोगों को प्रलोभन देकर ऐसा किया जाता है। मुख्यमंत्री एवं पुलिस के आलाधिकारिगणो ने कङा निर्देश दिया है कि ऐसा उतरी असम मे भी हो रहा है, इसलिए हमने गिरफ्तार व्यक्ति के साथ कङाई से पुछताछ की है ताकि किंगपिन कौन है? पता किया जाए। कछार पुलिस ने दो लड़कियों को बरामद किया है उनके साथ पुछताछ करने न्यायालय मे हाज़िर करने से पहले मेडिकल जांच की गई है। 
बता दें कि भोलेभाले अशिक्षित लोगों को नौकरी के नाम पर अयंत्र ले जाकर बेच दिया जाता है।  इस बरामदगी से चाय अंचल के लोगों ने कछार पुलिस का आभार व्यक्त किया है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post