हवलेश कुमार पटेल, खतौली। नगर में आजकल फर्जी नाम से शिकायत करने वालों की बाढ़ आयी हुई है, लेकिन हैरत की बात है पीड़ित या अन्य जिम्मेदार अफसर पूरे मामले से पल्ला झाड़ने के अलावा कुछ नहीं कर पा रहे हैं।
शिक्षा वाहिनी ने नगर की परिक्रमा के दौरान पाया कि आजकल नगर में फर्जी नाम से शिकायत करके लोगों को उन्हें परेशान करने वाला गिरोह सक्रिय है। हालांकि ये कोई नई बात नहीं है। पहले भी मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के स्थानीय कैम्प कार्यालय में कभी अपने तो कभी किसी अन्य के नाम से शिकायत करके या सूचना के अधिकार-2005 के तहत आवेदन करके लोगों को परेशान करने व उनपर दबाव बनाकर अवैध वसूली का प्रकरण सामने आया था, जिसमें आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही भी हुई थी।
ताजा मामला तहसील प्रशासन के अफसरों की शिकायत से जुड़ा है। जानकारी के अनुसार 17 मार्च को स्थानीय सैनीनगर निवासी नरेश सैनी के नाम से एक शिकायत आला अफसरों को की गयी थी। हैरत की बात है कि शिकायत पर मोबाइल नम्बर व पहचान से सम्बन्धित अन्य जानकारी न होने के बावजूद आला अफसरों ने अति संवेदनशीलता का परिचय देते हुए तत्परता से संज्ञान भी ले लिया। उक्त मामले में शिक्षा वाहिनी की पड़ताल के दौरान कथित शिकायतकर्ता नरेश सैनी सब्जी विक्रेता निकला। नरेश सैनी की मानें तो 17 मार्च से 3-4 दिन पहले तहसील के कुछ लोग सब्जी खरीदने उनके पास आये थे और उन्होंने बातो-बातों में उसका नाम व पता भी पूछा था। कथित शिकायतकर्ता नरेश सैनी का कहना है कि वह सब्जी बेचकर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा है, उसका किसी भी प्रकार की शिकायत आदि से कोई लेना-देना नहीं है। चर्चा है कि नगर के एक उभरते हुए नेता के नाम से भी फज्री शिकायते किये जाने की चर्चाएं भी आम हैं।