तहसील स्तर पर जनहित की कल्याणकारी योजनाओं की संबंध में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम का दूसरा दिन, पूर्व विधायक विक्रम सैनी ने किया कार्यक्रम का शुभारम्भ

शि.वा.ब्यूरो, खतौली। सेवा, सुरक्षा व सुशासन की थीम के साथ उत्तर प्रदेश सरकार के 08 वर्ष एवं केंद्र सरकार के 10 वर्ष पूरे होने व इस दौरान सरकार द्वारा क्रियान्वित योजनाओं एवं  जनहित की कल्याणकारी योजनाओं की संबंध में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन आज पूर्व विधायक विक्रम सैनी बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। इस दौरान राजस्व, खाद्य व रसद, शिक्षा, श्रम, स्वास्थ्य, ग्रामीण स्वयं सहायता समूह, नगर पालिका परिषद, महिला कल्याण एवं बाल विकास, कृषि, पशु पालन, पुलिस व अन्य विभागों के स्टॉल लगाये गये। स्टालों पर सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों द्वारा आगन्तुकों को विभागीय योजनाओं से अवगत कराया गया।

आज कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व विधायक विक्रम सैनी द्वारा किया गया। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रवीण ठकराल, मनोज राठी, यशपाल आदि सहित उप जिलाधिकारी मोनालिसा जौहरी, तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता, खंड शिक्षा अधिकारी पंकज अग्रवाल व तहसील स्तरीय अधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को  प्रमाण पत्र वितरित कर सम्मानित किया गया। 

Post a Comment

Previous Post Next Post