केएल जनता इंटर कॉलेज का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित

गौरव सिंघल, देवबंद। केएल जनता इंटर कॉलेज देवबंद में आज वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जिसमें कक्षा 6 के प्रियांशु भटनागर, कु. कनक देवी, श्रेष्ठ धीमान ने तथा कक्षा 7 A के आयुष कुमार, कु उर्वशी,हिमांशु तथा 7B के वंश राणा, कु आयुषी, युवराज तथा कक्षा 8A के सागर, आर्यन, कु जेविका कक्षा 8B के सत्यम, अब्दुल, कु पलक, कक्षा 9 A की कु छवि, कु आयुषी, कु दीपिका कक्षा 9 B की कु सितारा, तेजस,कु पूर्वा कक्षा 9 सी के उदय प्रताप सिंह, गुरमीत, कु खुशी कक्षा 11 A से कु उत्कर्ष रानी, कु मानी, नादिस कक्षा 11 B के अकुल, कु राशि, सागर पुंडीर कक्षा 11 C के गौरव पांचाल, मोहित, अर्जुन ने अपनी-अपनी कक्षा में क्रमशः प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में कक्षा 6 के प्रियांशु भटनागर ने 96.78% अंक प्राप्त करके तथा सीनियर वर्ग में कक्षा 9 C के उदय प्रताप सिंह ने 91.27% अंक प्राप्त करके विद्यालय को टॉप किया। विद्यालय का रिजल्ट 98.26% रहा।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक दीपक राज सिंघल ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को बधाई दी तथा पुरस्कार वितरण किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य राजकुमार ने सफल छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए नवीन सत्र के लिए सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर संजय धीमान, बलदेव राज, अनुज, नर्मदा त्यागी, शिखा, स्वाति, गोरों, अर्चना, सुमन, ईश्वर सिंह, विनय कुमार, भरत गोयल, संदीप कुमार, रोहित, ओम कुमार, आलोक कुमार, आदेश, प्रेरणा, पुष्पांजलि, नीरज, उपासना, पूजा सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post