शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। नगर विधायक और प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग और उद्यमशीलता विभाग के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप, विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष कविता मीणा, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण एके राणा, एसपी ट्रैफिक, विद्युत विभाग, जल निगम व अन्य प्रमुख अधिकारियों को साथ लेकर मौके पर ही समस्याओं से अवगत कराया।
शहर के विकास को पंख लगाने के लिए व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग और उद्यमशीलता विभाग के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल की अध्यक्षता में मेरठ रोड स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा सहित जिले के अन्य अधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें नगर के विकास की प्रस्तावित कार्ययोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण एवं आगामी विकास कार्यों की रूपरेखा तैयार करने के लिए नगर का भ्रमण किया गया।सर्वप्रथम खालापार से होते हुए प्रेमपुरी पुलिस चौकी तक, आबकारी रोड, शामली रोड, हनुमान चौक से नावल्टी चौक तक, अहिल्याबाई मार्ग, अस्पताल चौराहा, रामलीला टिल्ला क्षेत्र के नाले की जल निकासी, रामलीला टिला का सौंदर्यीकरण, काली नदी की सफाई, अंसारी रोड का चौडीकरण, विश्वकर्मा चौक से जानसठ रोड मार्ग का चौडीकरण, शिव मूर्ति, झांसी का रानी, महावीर चौक का सौंदर्यीकरण, जानसठ रोड व भोपा रोड की सफाई, दोनों ओर डिवाईडर, कंपनी बाग में मल्टीपरपज हॉल, स्ट्रीट वेंडर्स को स्थान आबंटन, खण्डित पीस लाईब्रेरी में पार्किंग एवं पुनर्निर्माण, ई-रिक्शाओं का सही प्रकार से संचालन आदि के संबंध में स्थलीय निरीक्षण किया गया। माननीय मंत्री कपिल देव ने कहा कि नगर पालिका के सीमा विस्तार के बाद नए जुड़े क्षेत्रों में विशेष ध्यान दिया जाएगा।
व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग और उद्यमशीलता विभाग के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री ने जिलाधिकारी उमेश मिश्रा तथा सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी विभागों में आपसी समन्वय स्थापित हो और ऐसी कार्ययोजना बनाएं कि किसी कार्य की पुनरावृत्ति न हो और उसमें लगने वाले समय की बचत हो सके। उन्होंने कहा कि आईजीएल, जल निगम और नगर पालिका को विशेष निर्देश दिए जाएं कि सडक बनाने से पूर्व ही गैस और पानी की पाईपलाईन डाली जाएं। बाद में सडक उखाडकर जनता को परेशान न करें। व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग और उद्यमशीलता विभाग के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री ने कहा कि सडक व अन्य निर्माण कार्यों के उद्घाटन पत्थर पर निर्माण की तिथि अवश्य अंकित होनी चाहिए, ताकि उनका अनुरक्षण ससमय कराया जा सके।