शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। चैधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ में मेरठ चलचित्र सोसाइटी एवं पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग चैधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के संयुक्त प्रयास द्वारा सभी जनपद के उच्च शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं में डॉक्यूमेंट्री फिल्म मेकिंग के प्रति जागरूकता का प्रसार करने के लिए विश्वविद्यालय स्तरीय नवांकुर 2025, फिल्म मेकिंग फेस्टिवल, आयोजित किया गया, जिसमें अनेक प्रतियोगियों ने प्रतिभाग किया।
पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागध्यक्ष रवि गौतम ने बताया कि नवांकुर 2025, फिल्म मेकिंग फेस्टिवल, प्रतियोगिता को दो श्रेणियों में 5 मिनट समय अवधि एवं 15 मिनट समय अवधि में बांटा गया था, जिसमें प्रदेश भर से 150 से अधिक फिल्म आई, इस अवसर पर फिल्म मेकिंग फेस्टिवल में श्रीराम कॉलेज के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के एमए जेएमसी द्वितीय वर्ष के छात्रों नारायण शर्मा, मोहित प्रजापति, आयुष गोयल, मोहित कुमार ने बेहद प्रभावशाली जानकारी पूर्ण गुड़ की नगरी मुजफ्फरनगर नाम की डॉक्यूमेंट्री फिल्म प्रस्तुत कर विशिष्ट पुरस्कार प्राप्त किया।
चैधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ की कुलपति प्रो.संगीता शुक्ला द्वारा छात्रों को पुरस्कृत किया गया। श्रीराम कालेज के निदेशक डा0 अशोक कुमार ने कहा कि डॉक्यूमेंट्री फिल्म एक ऐसी गैर-काल्पनिक फिल्म होती है, जिसका उद्देश्य वास्तविक घटनाओं, लोगों या विषयों को दस्तावेजित करना होता है। उन्होंने कहा कि अक्सर शिक्षा, जानकारी या ऐतिहासिक रिकॉर्ड के लिए डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाई जाती हैं। श्रीराम कॉलेज की प्राचार्य डा0 प्रेरणा मित्तल ने कहा कि डॉक्यूमेंट्री फिल्म का उद्देश्य दर्शकों को किसी विषय के बारे में शिक्षित करना या उन्हें जानकारी देना होता है। उन्होंने कहा कि छात्रों द्वारा किया गया प्रयास सराहनीय है। पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागध्यक्ष रवि गौतम ने कहा कि पत्रकारिता एवं जनसंचार के विद्यार्थियों द्वारा गन्ने पर बनायी गई फिल्म मुजफ्फरनगर के गन्ना किसान एवं गुड़ उद्योग को बेहद संजीदगी से लोगो के सामने रखती हैं। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों द्वारा कई दिनों तक इस विषय पर शोध करने के बाद पांच दिन फिल्म की शूटिंग की गई तथा एक सप्ताह मे फिल्म की एडिटिंग का काम पूरा हुआ। उन्होंने बताया कि फिल्म को मिली सफलता के पीछे विद्यार्थियों द्वारा समर्पण भाव के साथ अनुशासित, नियोजित एवं प्रतिबद्धता के साथ किया गया प्रदर्शन हैं।