शि.वा.ब्यूरो, आगरा। प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में किंडरगार्टन के औपचारिक शिक्षा में प्रवेश की बेला को स्मरणीय बनाने के लिए दीक्षांत समारोह आशाएँ सुनहरे कल की का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए कक्षा-एक और दो के छात्र रितिक सिंह, काव्या पाल, जयान मंसूरी, अथर्व तिवारी, अभिवीर सिंह, वेदिका गुप्ता व युग सिन्हा ने बतौर मुख्य अतिथि योग व ध्यान प्रशिक्षक श्वेता गुप्ता तथा विशिष्ट अतिथि ने सत्र 2025-26 में सबसे पहले एडमिशन लेने वाली छात्रा ऐशानी यशी द्विवेदी के नाना-नानी आदित्य प्रकाश श्रीवास्तव व संतोष श्रीवास्तव, विद्यालय के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता, विद्यालय के प्राचार्य अरविंद श्रीवास्तव का हार्दिक अभिनंदन किया। विद्यालय की परंपरा का निर्वहन करते हुए मुख्य अतिथि को नवांकुर भेंटकर उनका स्वागत किया। दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम का विधिवत् शुभारंभ किया गया।
अरविंद श्रीवास्तव ने कहा कि हम सभी का संयुक्त दायित्व है कि हम बच्चों को आत्मविश्वासी बनाएँ और उनकी रचनात्मकता को प्रोत्साहित करें। मुख्य अतिथि ने यूकेजी के छात्रों को गाउन और कैप पहनाकर प्रमाण-पत्र दिया गया। कार्यक्रम में नर्सरी से कक्षा दो तक के समस्त छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया और मनोरंजक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। इस अवसर पर उनके दादा-दादी, नाना-नानी एवं माता-पिता को आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम में
मेधावी छात्रों तथा उत्कृष्ट कार्यों के द्वारा विद्यालय का नाम रोशन करने वाली वार्षिक प्रतिभाओं को मुख्य अतिथि, निदेशक तथा प्राचार्य ने पुरस्कार तथा स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया।