पशु चिकित्सा अधिकारी ने किया अस्थाई गौ आश्रय स्थल समौली का निरीक्षण

शि.वा.ब्यूरो, रतनपुरी। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. जितेन्द्र गुप्ता के निर्देश पर पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ अमिशी द्वारा अस्थाई गौ आश्रय स्थल समौली का निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान सभी गोवंश सामान्य पाये गए। उन्होंने बताया कि गौ आश्रय स्थल पर पर्याप्त मात्रा में हरा चारा एवं भूसा उपलब्ध पाया गया। निरीक्षण के दौरान डाॅ. अमिशी ने नियमित रूप से साफ सफाई करने हेतू केयरटेकर को निर्देशित किया। उन्होंने बढ़ते तापक्रम के मद्देनजर केयरटेकर को गौवंशो का प्रति विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये, जिससे कि गौवंशो को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

Post a Comment

Previous Post Next Post