स्वयंसेवकों ने श्रमदान कर लोगों को स्वच्छता बनाए रखने के लिए जागरूक किया

गौरव सिंघल, देवबंद। राजकीय मॉडल महाविद्यालय कपूरी गोविंदपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा गांव में स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें स्वयंसेवकों ने श्रमदान कर लोगों को स्वच्छता बनाए रखने के लिए जागरूक किया। प्राचार्य डॉ. राकेश कुमार ने कहा कि स्वच्छता सिर्फ एक जिम्मेदारी नहीं बल्कि हमें इसे अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए। कार्यक्रम अधिकारी डॉ.  प्रशांत ने कहा कि इस तरह के अभियान से समाज में सकारात्मक बदलाव आता है। अभियान स्वच्छ भारत मिशन को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस दौरान नारी शक्ति विषय पर गोष्ठी में मोहम्मद फरहाद ने कहा कि नारी शक्ति केवल परिवार की ही नहीं बल्कि समाज और राष्ट्र की नींव होती है। डॉ. धीर सिंह ने डिजिटल साक्षरता पर विचार रखे। इस मौके पर डॉक्टर त्रिसुख सिंह, डा. पूर्णिमा सिंह, डॉ. मदनपाल सिंह, डा. नितिन कुमार, डॉ. शैलेंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post