मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। जमीनी समाजसेवी एवं दानधर्म मे अग्रणी भूमिका अदा करने वाले तथा एकला चलो के मंत्र पर चलने वाले 87 वर्षीय रतनचंद गोलछा के निधन से शिलचर मे शोक छा गया। उनके पुत्र ललीत कुमार गोलछा सहित पूरे परिवार ने जैन भवन मे शोकसभा का आयोजन किया, जिसमें अनेक धार्मिक सामाजिक साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संगठनों के पदाधिकारियों ने अपने साथ बिताए हुए क्षणों को याद किया। उनके व्यक्तिगत एवं सामाजिक धार्मिक जीवन पर प्रकाश डाला गया। मारवाड़ी सम्मेलन जैन समाज बराक हिंदी साहित्य समिति बराक चाय श्रमिक संगठन जानीगंज काली पूजा कमेटी युनाइटेड कल्ब इंट भट्ठा एसोसिएशन सहित कई संगठनों ने हिस्सा लिया।