मस्जिदों में शांति पूर्वक अदा की गई रमजान के पहले जुमा की नमाज

गौरव सिंघल, देवबंद। रमजान के पहले जुमे की नमाज को लेकर पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने क्षेत्र में पैदल मार्च किया। एसडीएम देवबंद युवराज सिंह, सीओ देवबंद रविकांत पाराशर, कोतवाली प्रभारी बीनू चौधरी ने पुलिस फ़ोर्स के साथ सुरक्षा की दृष्टि से जगह-जगह पैदल मार्च कर सभी से शांति बनाने की अपील की। दारुल उलूम, रशीदिया मस्जिद, जामा मस्जिद सहित अन्य मस्जिदों में रमजान के पहले जुमा की नमाज शांति पूर्वक अदा की गई। नमाज के बाद मस्जिदों में देश की खुशहाली, तरक्की व आपसी सौहार्द कायम रखने के लिए दुआ कराई गई। जुमे की नमाज पढ़कर नमाजी अपने-अपने घरों को वापस लौट गए ।

Post a Comment

Previous Post Next Post