मारवाड़ी महिला शाखा ने मदर टेरेसा बाल आश्रम मे भोजन कराया

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। मारवाड़ी सम्मेलन सिलचर  महिला शाखा ने मदर टेरेसा बाल आश्रम का दौरा किया और वहां पर सबको भोजन करवाया  भोजन में हलवा पूरी पुलाव एवं पनीर की सब्जी थी सब लोग  स्वादिष्ट भोजन पाकर बहुत प्रसन्न हुए।अध्यक्ष सुंदरी पटवा  एवं मंत्री हीरा अग्रवाल के साथ  श्रीमती हेमलता सिंगोदिया, श्रीमती रेखा  चौरड़िया,   किरण देवी भूरा,अंजू पटवा, शांता पटवा , आशा जिंदल ,बबिता अग्रवाल रीतू अग्रवाल , रेखा सारडा, मानसी भूरा, रेखा हीरावत , प्रेम बंसाली उपस्थित थीं। सबको वहां जाकर बहुत अच्छा लगा।  वहां की केयर टेकर ने महिला शाखा को धन्यवाद दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post