संविदा कर्मी लाइनमैन की करंट लगने से मौत

गौरव सिंघल, मिर्जापुर। एक संविदा कर्मी लाइनमैन की करंट लगने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कोतवाली मिर्जापुर क्षेत्र के गांव जानीपुर में एलटी लाइन पर काम करते समय संविदाकर्मी लाइनमैन की करंट लगने से मौत हो गई। गांव फतेहपुर टांडा निवासी इमरान (34) पुत्र अख्तर जानीपुर में एलटी बिजली की लाइन पर कार्य कर रहा था। अचानक बिजली लाइन में हाई वोल्टेज करंट आने से उसको जोर से झटका लगा और वह लाइन से नीचे गिर गया। इमरान के नीचे गिरते ही ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने उसे देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे मृतक लाइनमैन के परिजनों ने खारा जल विद्युत परियोजना के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post