शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जनपद में एक दिवसीय वृहद रोजगार मेले का आयोजन नुमाईश ग्राउन्ड में किया गया। उन्होंने बताया कि मेले में निजि क्षेत्र की 19 कम्पनियां रोजगार प्रदान करने के लिए वृहद रोजगार मेले में आई, जिसमें कुल 1235 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। उन्होंने बताया कि मेले में 729 अभ्यर्थियों का चयन विभिन्न कम्पनियों में किया गया।
जनपद के प्रभारी मंत्री सोमेन्द्र तोमर, कमिश्नर अटल कुमार राय द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया एवं जनपद स्तरीय अधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।