माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा गणगौर महोत्सव पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा गणगौर उत्सव का सांस्कृतिक प्रोग्राम आयोजन किया गया। जिसमें महेश्वरी महिला मंडल की बहू और बेटियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। महेश वंदना कर के कार्यक्रम की शुरुआत की गई और कार्यक्रम में अन्य समाज के पदाधिकारी भी शामिल थे। माहेश्वरी सभा और युवा मंच के सदस्यों ने पूरा सहयोग दिया।कार्यक्रम हषोल्लास से संपूर्ण किया गया। जिसमें भोजन की भी व्यवस्था रखी गई थी , मंच का संचालन रिंकू काबरा द्वारा मनमोहक रूप में किया गया। आगामी मंगलवार को माहेश्वरी समाज द्वारा गणगौर की शौभायात्रा शिलचर शहर के मुख्य रास्तों से गाजेबाजे के साथ निकाली जायेगी। उसके लिए सभी प्रबंध किए जा रहे हैं। धर्म कर्म धार्मिक सामाजिक सांस्कृतिक कार्यक्रम मे माहेश्वरी समाज सदैव अग्रणी भूमिका निभाई है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post