डीएम मनीष बंसल ने की प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में की जाने वाली तैयारियों की समीक्षा

गौरव सिंघल, सहारनपुर। जिलाधिकारी  मनीष बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में लगाई जाने वाली प्रदर्शनी की तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक हुई। जिलाधिकारी मनीष बंसल ने संबंधित अधिकारियों को सकुशलपूर्वक कार्यक्रमों को पूरा कराने के निर्देश दिए। 26 मार्च को मुख्य अतिथि के रूप में राज्यमंत्री दिनेश खटीक की उपस्थिति रहेगी। 27 मार्च को राज्यमंत्री संसदीय कार्य और औद्योगिक विकास  जसवंत सैनी की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी सत्रों के लिए नामित नोडल अधिकारी अपना उत्तरदायित्व पूर्ण रूप से निभाना सुनिश्चित करें। किसी भी स्तर से कोई भी लापरवाही न हो। 

त्रिदिवसीय कार्यक्रम के तहत 06 सत्रों युवा एवं रोजगार गोष्ठी, अन्नदाता किसान की समृद्धि प्रदर्शनी गोष्टी संवाद, सुरक्षित उद्यमी-समृद्ध व्यापार उद्योग संबंधी गोष्ठी एवं प्रदर्शनी, महिला सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण, हस्तशिल्प एवं ओडीओपी प्रदर्शनी, अंत्योदय से सर्वाेदय के तहत समाज कल्याण पेंशन राशन एवं शिक्षा संबंधी कार्यों को शामिल किया गया है। यह कार्यक्रम प्रदेश की विभिन्न उपलब्धियों को दर्शाने और जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों तक अधिकतम लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इसमें केंद्र एवं प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं, उपलब्धियों और विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी आम जनता को दी जाएगी। इसमें प्रदेश में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं, नवाचारों एवं उपलब्धियों की झलक दिखेगी। वहीं पात्र लाभार्थियों को केंद्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं से संतृप्त किया जाएगा। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा सरकार की योजनाओं एवं उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इसके अतिरिक्त शाम के समय विभिन्न भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों को आयोजन भी किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अंतर्राष्ट्रीय कथक नृत्यांगना रंजना नेब के निर्देशन में वैष्णवी नृत्यालय के साधकों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। ग्वालियर घराने के प्रतिष्ठित कलाकार शिवा रोशन एवं संदीप रोशन अपने संगीत घराने की चौथी पीढ़ी का प्रतिनिधित्व करते हुए कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे। 
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ0 अर्चना द्विवेदी, अपर नगर आयुक्त राजेश यादव, उप जिलाधिकारी नकुड़ श्रीमती संगीता राघव सहित सभी जनपद स्तरीय संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post