शि.वा.ब्यूरो, शिमला। कोष, लेखा एवं लॉटरीज विभाग के संयुक्त निदेशक के पद से सेवानिवृत्त हुए बहुमुखी प्रतिभा एवं व्यक्तित्व के धनी अरुण ओझा को विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों ने भावपूर्ण विदाई दी। उन्होंने श्री ओझा के साथ विभाग में बिताए अपने अनुभव को भी साझा किया। इस अवसर पर वित्त विभाग के निदेशक रोहित जमवाल और अतिरिक्त निदेशक दीपक भारद्वाज ने अरूण ओझा को सम्मानित किया।
इस अवसर पर सेवानिवृत्त संयुक्त निदेशक व वर्तमान में ओएसडी कोष, लेखा एवं लॉटरीज युद्धवीर सिंह ठाकुर, संयुक्त निदेशक संजय शर्मा, उप निदेशक राकेश धर्माणी, राकेश कुमार, जिला कोषाधिकारी इन्द्रदीप शर्मा, शीतल शर्मा, गौरव महाजन, कोषाधिकारी शीला वर्मा, श्यामा जैन, पुनीत चैहान, सालिगराम, अनुपम चैहान, वरिष्ठ सहायक प्रोमिला भारद्वाज, कमल शर्मा, जितेन्द्र सहोत्रा, हितेश, लाल सिह, जय प्रकाश, हैप्पी, सुरेश, अनूप, पुनीत सिह, मुनीश, विकास, मीनाक्षी शर्मा, स्नेह वर्मा, अमृता, अमित कुमार, अंकित कश्यप, प्रकाश शर्मा, शीशपाल, कविता शर्मा, आंचल, वंदना ठाकुर, स्वाति, सुमित्रा, आशा, रंजू, मन्नू व अरूण ओझा की पत्नि सरिता ओझा, पुत्र सानिध्य व सात्विक ओझा आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
मंच संचालन प्रोमिला भारद्वाज ने किया इसके अतिरिक्त उप कोष करसोग के कोषाधिकारी मनमोहन शर्मा द्वारा रचित कविता के रूप में शुभकामना संदेश को अतिरिक्त निदेशक दीपक भारद्वाज व कोषाधिकारी उमा ठाकुर नधैक, उप कोष ननखड़ी द्वारा रचित कविता के रूप में शुभकामना संदेश उप निदेशक राकेश धर्माणी द्वारा पढ़ा गया।