नमस्ते द्वारा वाले रहे आज गंगा आरती के मुख्य यजमान

शि.वा.ब्यूरो, खतौली। निर्वतमान जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे एवं मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के तत्कालीक सचिव महेन्द्र प्रसाद के विशेष प्रयासों व तत्कालीक विधायक विक्रम सिंह सैनी द्वारा गंगनहर पुल पर व घाट का सौंदर्यकरण कराने के बाद यहां आरम्भ की गयी गंगा आरती के क्रम में आज दिल्ली-मसूरी हाइवे पर मंसुरपूर स्थित नमस्ते द्वार वाले गंगा आरती के मुख्य यजमान रहे। आज गंगा आरती में नगर के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। आरती को पंडित प्रवीन तिवारी ने सम्पन्न करायी।  

बता दें कि गंगा आरती को सुनियोजित जारी रखने में युवा समाजसेवी भावेश गुप्ता, युवा भाजपा नेता पंकज भटनागर, प्रभात कुमार गुप्ता, आशीष भारद्वाज, डा.एन के त्यागी व डा. दिनेश चन्द्रा आदि मुख्य जिम्मेदारी सम्भाले हुए हैं। नगरवासियों को मानना है कि स्थानीय गंगनहर पर आयोजित की जाने वाली आरती से नगरवासियों को गंगाआरती में सम्मिलित होने का सुख प्राप्त हो रहा है।



Post a Comment

Previous Post Next Post