शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। व्यवहारिक रोजगार परक एवं कौशल विकास केंद्रीत उच्च शिक्षा व्यवस्था को प्रभावी बनाने के उददेश्य से श्रीराम कॉलेज के सभागार में ‘‘गुणवत्ता पूर्ण उच्च शैक्षिक संस्थानों की स्वायत्ता एवं रैंकिग‘‘ विषय पर चल रही सात दिवसीय कार्यशाला के छठे दिन मुख्य वक्ता के रूप में डा0 एसएन चौहान, निदेशक एकीकृत परिसर, एसआरजीसी रहे तथा विशिष्ट अतिथियों में डा प्रेरणा मित्तल, प्राचार्या श्रीराम कॉलेज, मुजफ्फरनगर, डा आरपी ंिसह, निदेशक रिर्सच, डा गिरेन्द्र गौतम, निदेशक श्रीराम कॉलेज आफ फार्मेसी, डा मनोज धीमान, निदेशक ललित कला विभाग, डा विनीत कुमार शर्मा, डीन एकेडमिक्स, श्रीराम कॉलेज, मुजफ्फरनगर, ड0 सौरभ मित्तल, डीन मैनेजमेंट आदि उपस्थित रहे। कार्यशाला का शुभारंभ अतिथियों का स्वागत, व दीप प्रज्जवलन से हुआ।
कार्यशाला के छठे दिन मुख्य वक्ता डा एसएन चौहान, निदेशक एकीकृत परिसर, श्रीराम ग्र्रुप आफ कालिजेज का विषय ’’शिक्षा में उत्कृष्टता’’ रहा। उन्होंने उच्च शिक्षा संस्थानों में शिक्षा के स्तर को उत्कृष्ट बनाने के तरीको को समझाया एवं बताया कि शिक्षा प्रणाली को इस तरह से डिजाइन करना चाहिये जिससे कि छात्र क्या सीखें और क्या हासिल करें, इस पर मुख्यतः ध्यान केंद्रित किया जाए, न कि सिर्फ पढ़ाया जाए। इस अवसर पर डीन कम्प्यूटर एप्लीकेशन डा निशांत राठी ने ईआरपी के एकेडमिक माडूयल की कार्यशैली पर विस्तृत रूप से चर्चा की। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय की शिक्षा प्रणाली के अनुसार शिक्षा व्यवस्था को पारदर्शी एवं उत्तरदायी बनाने हेतु आनलाईन कार्य संचार प्रौद्योगिकी के माध्यम से करने की आवश्यकता है। जैसे कि कंप्यूटर, इंटरनेट, मोबाइल फोन, और अन्य तकनीकी साधन, जिनका उपयोग सूचना को बनाने, प्रसारित करने, संग्रहीत करने और प्रबंधित करने के लिए किया जाता है जिससे कम समय में अधिक जानकारी एवं आवश्यकता अनुसार परिणाम प्राप्त किये जा सके। कार्यशाला में श्रीराम कॉलेज के सभी विभाग के विभागध्यक्ष व शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।डा. प्रेरणा मित्तल द्धारा अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।कार्यशाला का सफल संचालन शालीनि मिश्रा के द्वारा किया गया। इस अवसर पर निशांत कुमार राठी, कम्प्यूटर एप्लीकेशन विभाग की विभागाध्यक्ष नीतू सिंह, डीन एकेडमिक डा सौरभ मित्तल, पत्रारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष रवि गौतम, बीबीए विभाग के विभागाध्यक्ष विवेक कुमार, शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रमोद कुमार, वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डा अशफाक अली, बेसिक साइंस की विभागाध्यक्ष डा. पूजा तोमर, गृह विज्ञान विभाग की डीन श्वेता राठी, बायोसाइंस विभाग के विभागाध्यक्ष डा विपिन कुमार सैनी एवं श्रीराम कॉलेज के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाऐं उपस्थित रही।