राष्ट्रीय लोकदल की सदस्यता ग्रहण कर संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया

गौरव सिंघलदेवबंद। राष्ट्रीय लोकदल की बैठक में वर्ष 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान क्षेत्र के कई लोगों ने पार्टी की सदस्य ग्रहण कर संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया। ध्याना गांव निवासी सगवाराम पाल की अध्यक्षता में मुकेश उपाध्याय, सुधीर त्यागी, जोगेंद्र त्यागी, सुमंत कुमार, सुरेंद्र कुमार, डॉक्टर रामकुमार, राजीव शर्मा, अमित कुमार, कालाराम वाल्मीकि, आदेशपाल, हरिओम त्यागी, संदीप त्यागी, विशाल कुमार, दीपक कुमार, छोटा, नीरज पाल, योगेंद्र त्यागी व अनिल पाल ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इन सभी कार्यकर्ताओं को पूर्व पश्चिम प्रदेश सचिव चौधरी अर्जुन सिंह ने सदस्यता ग्रहण कराई। इस मौके पर नगराध्यक्ष जाहिद हसन, रजनीश चौहान, सचिन चौधरी व भूरा मलिक आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post