विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष कविता मीना के आदेश पर अवैध काॅलोनी ध्वस्त

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष कविता मीना के आदेशों के अनुपालन में आज अवैध भू-स्वामी प्रशान्त व शमी अहमद द्वारा स्थल खसरा संख्या 691, 2613 शामली में लगभग 10 बीघा जमीन, अमित अग्रवाल, अनुज प्रधान, सन्नी जैन आदि द्वारा पानीपत बाईपास, ड्रीम सिटी फेज-1 के सामने शामली में लगभग 33 बीघा जमीन, बिजेन्द्र सिंह मलिक, विनोद, अजय, श्रीपाल राणा द्वारा राधा गोविन्द कालोनी के पीछे लगभग 40 बीघा जमीन व इकबाल सिद्दीकि द्वारा करनाल बाईपास स्थित निकट थाना आदर्श मण्डी रोड शामली में लगभग 20 बीघा भूमि में प्राधिकरण से तलपट मानचित्र स्वीकृत कराये बिना अवैध प्लॉटिंग के निर्माण को विकास प्राधिकरण द्वारा ध्वस्त किया गया। 

उक्त अवैध प्लॉटिंग के विरूद्ध प्राधिकरण द्वारा पूर्व में नोटिस जारी किये गये थे। जिसमें चालानी कार्यवाही के उपरान्त पूर्व में ध्वस्तीकरण के आदेश निर्गत किये गये थे, परन्तु अवैध प्लॉटिंग के भू-स्वामियों द्वारा स्थल से अवैध प्लॉटिंग को नहीं हटाया गया था। विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष ने बताया कि आज मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण द्वारा विकास क्षेत्र शामली में उक्त 04 स्थल पर लगभग 103 बीघा भूमि पर अवैध रूप से विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई है। अवैध कालोनी के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के समय प्राधिकरण कार्यालय के अधिशासी अभियन्ता, सहायक अभियंता, अवर अभियंता, एवं प्राधिकरण टीम के साथ साथ सम्बन्धित थाने का पुलिस बल भी मौके पर उपस्थित रहा।



Post a Comment

Previous Post Next Post