गौरव सिंघल, सहारनपुर। जिलाधिकारी सहारनपुर मनीष बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में जिला व्यापार बंधु की बैठक आयोजित की गयी। इस अवसर पर उन्होंने निर्देश दिए कि ग्रीन सिटी में बिजली के खंभों पर लगाई जाने वाली लाइटों की जांच कर एक सप्ताह में रिपोर्ट दें। व्यापार बंधुओं द्वारा उठायी जाने वाली समस्याओं से अवगत होने के बाद उसके गुणवत्तापरक निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। विद्युत विभाग से संबंधित फैक्ट्री का कनेक्शन काटने के सम्बन्ध में व्यापारी हरपाल सिंह द्वारा उठाए गए मुद्दे पर जिलाधिकारी मनीष बंसल ने एक सप्ताह में जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। लोक निर्माण विभाग द्वारा जनता रोड क्रॉसिंग पर स्पीड ब्रेकर बनाए जाने के लिए संबंधित विभाग को यथाशीघ्र निर्णय लेने के निर्देश दिए। विधिक माप विज्ञान विभाग के मुद्रांकन शुल्क के साथ टीए नियमानुसार परिवर्तित कर व्यापारियों के हित में कार्य करें।
जिलाधिकारी ने जनपद के सभी धर्म कांटों की मुद्रांकन सील रोस्टर जारी कर एक माह में मुद्रांकित करने के निर्देश दिए। राज्य कर विभाग ने बताया कि उनसे संबंधित मुद्दों का निस्तारण किया जा चुका है। पीएम सूर्य घर योजना के तहत विभाग द्वारा लगाए जाने वाले स्मार्ट मीटर पर संबंधित विभाग द्वारा देरी होने की वजह मीटर की कॉन्फिग्रेशन बताई गई। इस संबंध में जिलाधिकारी ने शासन को पत्र लिखने की बात कही। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन स्थानों पर नगर निगम द्वारा अभियान चलाकर अतिक्रमण हटवाया गया है उन स्थानों पर दोबारा अतिक्रमण न हो इसकी जिम्मेदारी सम्बंधित थाने की तय की जाए।