शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। पंजाबी समाज को एक मंच पर लाने के लिए कवायद शुरू हो गई है अभी कुछ दिन पहले सुमित खेड़ा ने प्रेस बयान जारी करते हुए पंजाबी समाज को एक मंच पर आकर अपना अध्यक्ष चुन ने की बात कही थी। सुमित खेड़ा ने कहा कि उन्होंने छोटी-छोटी मीटिंग शुरू कर दी हैं पहली मीटिंग नुमाइश कैंप में नीरज खेड़ा के निवास स्थान पर संपन्न हुई। मीटिंग में मुख्य मुद्दा एक बड़ी पंचायत करने का रहा, जिसमें समाज के सभी गणमान्य लोगों को और खासकर युवाओं को जोड़ा जायेगा
सुमित खेड़ा ने कहा कि छोटी-छोटी मीटिंग करके समाज को जागरूक किया जाएगा और समाज में परिवारवाद को हावी नहीं होने दिया जाएगा समाज का अध्यक्ष कोई ऐसा आदमी बनाया जाएगा जिसका सम्बन्ध किसी राजनीतिक पार्टी से ना हो तथा वो किसी एक विचारधारा को न मानता हो उन्होंने कहा पंजाबी समाज का अध्यक्ष ऐसा बनाया जाएगा जो समाज को राजनीतिक पार्टियों में भी सम्मान दिला सके और पंजाबियों के दुख सुख में हमेशा खड़ा रहे और वह गरीब और अमीर में फर्क ना समझे। उन्होंने कहा कि जल्द ही सारी तस्वीर साफ होती जाएगी पंजाबी बाहुल्य इलाके नुमाइश कैंप गांधी कॉलोनी में छोटी-छोटी मीटिंग आयोजित की जाएगी और सबसे मिलकर रणनीति तैयार की जाएगी बैठक में सुमित खेड़ा, नीरज खेड़ा, अभिषेक अरोड़ा, लकी अरोड़ा, विनोद टांगरी, विजय डांगरी व मुनीम जी आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।