शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जनपद न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष डॉक्टर अजय कुमार के निर्देश पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रीतिश सचदेवा के तत्वाधान में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन न्यू होराइजन स्कूल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव रीतिश सचदेवा ने विद्यार्थियों को उनके अधिकार एवं उनके कर्तव्य के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने छात्राओं को विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जागरूक किया। उन्होंने कहा कि लोक अदालत के माध्यम से किस प्रकार व्यक्ति अपने विवादों का सरल एवं आसान तरीके निस्तारण करा सकता है। उन्होंने सरकार द्वारा संचालित मिशन शक्ति के तहत हेल्पलाइन नंबर्स जैसे पुलिस प्रशासन 112 महिला हेल्पलाइन 1090 चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 एवं साइबर हेल्पलाइन 1930 के बारे में जागरूक किया।
पैरा लीगल वॉलिंटियर गौरव मालिक ने साइबर क्राइम के बारे में जागरूक किया। उन्होंने कहा कि साइबर क्राइम से बचाव हेतु किसी भी अनजान व्यक्ति द्वारा कॉल एवं अनावश्यक लिंक एवं एप्लीकेशन डाउनलोड ना करें किसी के साथ अपनी पर्सनल बातें साझा ना करें किसी भी अप्रत्याशित घटना होने पर सरकार द्वारा संचालित हेल्पलाइन नंबर साइबर हेल्पलाइन 1930 या नजदीकी साइबर हेल्प डेस्क या साइबर थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराये। कार्यक्रम में विद्यालय प्रधानाचार्य मीनाक्षी मित्तल ने मुख्य अतिथि का विद्यालय प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक एवं पैरालेगल वालंटियर धनीराम आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।