बराक चाय श्रमिक युनियन की हीरक जयंती में उमड़ा जन सैलाब

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। बराक चाय श्रमिक युनियन की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर, बराक टी वर्कर्स यूनियन ने कई कार्यक्रमों के माध्यम से लाबक टी गार्डन खेल के मैदान में एक हीरक जयंती समारोह का आयोजन किया। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा को इस हीरक जयंती समारोह में एक मूख्य अतिथि के रूप में शामिल होना था, लेकिन अपरिहार्य कारणों से वह उपस्थित नहीं हो सके मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि, श्रम और जनजाति कल्याण मंत्री रूपेश ग्वाला इस कार्यक्रम में उपस्थित थे। सम्मानित अतिथि के रूप में श्रमिक नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन सिंह घटवार, श्रीभूमि सांसद व बराक टी-लेबर यूनियन के अध्यक्ष कृपानाथ माला पूर्व विधायक अजीत सिंह उपस्थित थे।

कार्यक्रम की शुरुआत में बराक टी वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारियों ने आमंत्रित अतिथियों का उत्तरोत्तर स्वागत किया.  बराक चा श्रमिक संघ के महासचिव एवं लक्षीपुर के पूर्व विधायक राजदीप ग्वाला ने इतिहास पर प्रकाश डालते हुए भाषण दिया। कार्यक्रम में असम सरकार के श्रम एवं चाय जनजाति कल्याण परिषद के मंत्री रूपेश ग्वाला पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन सिंह घटवार ने चाय लोगों के कल्याण के लिए सरकार की गतिविधियों के बारे में बात की।  कार्यक्रम में बराक चा श्रमिक संघ के कई पूर्व सदस्यों को दिवंगत सदस्यों के परिवारों को सम्मानित किया गया। संघ के संस्थापक सदस्य स्वर्गीय दिनेश प्रसाद ग्वाला की पत्नी मणि ग्वाला को मान पत्र सौंपा।  इस अवसर पर बराक चा श्रमिक संघ की एक पुस्तिका का अनावरण किया गया। समारोह में बराक घाटी के विभिन्न बागानो से हजारों चाय श्रमिक उपस्थित थे.

Post a Comment

Previous Post Next Post