राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत सीएचसी में निक्षय पोषण पोटली का वितरण कार्यक्रम आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील तेवतिया के आदेशों के अनुपालन में तथा जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. लोकेश गुप्ता के दिशा-निर्देशन में आज सीएचसी परिसर में सिवाया टोल प्लाजा की एनजीओ क्यूब रूट फाउंडेशन के तत्वाधान में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अवनीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में टीबी ग्रसित मरीजों को राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत निक्षय पोषण पोटली का वितरण किया गया। 

चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अवनीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में टीबी ग्रसित मरीजों को राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत 35 मरीजों को प्रोटीन युक्त खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। इस अवसर पर टीबी रोगियों को उपचार और पोषक आहार संबंधी परामर्श उपलब्ध कराया गया। क्यूब रूट फाउंडेशन से डिप्टी प्रोजेक्ट हेड सुहैब तथा अश्वनी, स्वास्थ्य विभाग से बीपीएम जावेद, एसटीएलएस संजय, टीबीएचवी शांतनु, डॉट प्रोवाइडर जोशी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post