शि.वा.ब्यूरो, आगरा। द्वितीय ब्रेनोब्रेन सुडोकू चैंपियनशिप 2025 का आयोजन आगामी माह में किया जा रहा है, जिसके पोस्टर का विमोचन प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में किया गया। ब्रेनोब्रेन की सिटी कॉर्डिनेटर कविता अग्रवाल ने बताया कि यह निःशुल्क प्रतियोगिता विशेष रूप से आगरा के छात्रों के मस्तिष्क कौशल, तार्किक क्षमता और एकाग्रता को विकसित करने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है। उन्होंने बताया कि ब्रेनोब्रेन 48 देशों में कार्यरत है और 1 लाख से अधिक छात्र इसके कौशल विकास कार्यक्रम का हिस्सा हैं। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से अधिक से अधिक छात्रों को प्रेरित करने का प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता शैक्षणिक सत्र 2025-26 में प्रतियोगिता श्रेणी ए और बी के लिए निःशुल्क होगी तथा श्रेणी सी के लिए 200ध्- का शुल्क निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि श्रेणी ए और बी के छात्रों के लिए प्रतियोगिता का प्रारंभिक चरण अप्रैल के अंत में तथा अंतिम चरण चयनित छात्रों के लिए 4 मई को प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ओपन श्रेणी के प्रतिभागी सीधे अंतिम चरण में भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रतिभागियों को सुडोकू का बेहतर ज्ञान प्रदान करने के लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यशाला 24 से 27 मार्च एवं 3 से 6 अप्रैल 2025 तक प्रतिदिन 1 घंटे आयोजित की जाएगी, जिसका शुल्क 500ध्- प्रति प्रतिभागी निश्चित किया गया है।
बतौर मुख्य अतिथि प्रख्यात व प्रमाणित योग विशेषज्ञ, ध्यान प्रशिक्षक, रेकी हीलर और माइंडफूलनेस कोच श्वेता गुप्ता ने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियों से बच्चों के मानसिक स्तर में सुधार होता है एवं उनकी तार्किक क्षमता में वृद्धि होती है। विद्यालय के निदेशक व अप्साध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने बताया कि यह प्रतियोगिता बच्चों की बौद्धिक क्षमता को निखारने और उन्हें एक नई चुनौती देने का एक अनूठा अवसर है। इस अवसर पर कविता अग्रवाल, चयनिका अग्रवाल, मीनू कोहली, आलोक चंद्रा, शिव्या जैन, आकांक्षा अग्रवाल, श्वेता बंसल, तृप्ति मित्तल व नियति अग्रवाल मुख्य रूप से मौजूद रही।