मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कछार के पंचग्राम ठंडापुर स्थित पारंपरिक श्री श्री सिद्धेश्वर शिव मंदिर के कपिलाश्रम में मधुकृष्ण त्रयोदशी तिथि को बरुणी स्नान का आयोजन किया जा रहा है। इससे बराक नदी के दोनों किनारों पर भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे जुलूस निकालने के लिए लगभग कोई जगह नहीं बची। इसके अलावा, राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी भारी यातायात जाम था। लेकिन इस भीड़ को संभालने के लिए पुलिस प्रशासन ने योजना के अनुसार पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मियों की तैनाती की है।
उल्लेखनीय है कि मधुकृष्ण त्रयोदशी तिथि बुधवार को रात्रि 11:47 बजे से प्रारंभ होकर गुरुवार को रात्रि 8:56 बजे तक रहेगी। इस अवसर पर बराक घाटी के तीन जिलों - कछार, श्रीभूमि, हैलाकांडी - के साथ-साथ असम के विभिन्न हिस्सों और यहां तक कि पड़ोसी राज्यों त्रिपुरा और मणिपुर से भी बड़ी संख्या में पारंपरिक लोग श्री श्री सिद्धेश्वर शिव मंदिर के कपिलाश्रम में बरुनी नदी में स्नान करने और तर्पण, श्राद्ध, पिंडदान, चमत्कार आदि करने के लिए उमड़ पड़े।