गौरव सिंघल, बिहारीगढ़। बाइक सवार एक युवक की ट्रक से कुचलकर मौत हो गई। दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईव पर कस्बे से पहले गांव अमानतगढ़ में अंडरपास से निकलते वक्त एक बाइक सवार ईंटों से भरे ट्रक की चपेट में आ गया। हादसे में ट्रक से कुचले जाने पर बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा हाईवे पर हरिद्वार जनपद की सीमा के अंदर हुआ। हादसे की जानकारी के बाद बुग्गावाला पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने बताया कि बाइक सवार छुटमलपुर की ओर से आ रहे ईंटों से लदे ट्रक की चपेट में आया है।