गौरव सिंघल, देवबंद। ईद के त्यौहार को लेकर पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने ईदगाह सहित आसपास के का निरीक्षण किया। एसडीएम युवराज सिंह ने नगर पालिका के अधिकारियों को ईदगाह में विशेष साफ-सफ़ाई कराने और ईद के दिन नगर में पेयजल आपूर्ति को सुचारू रखने सहित सफ़ाई कराने के निर्देश दिए। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी डॉ धीरेन्द्र कुमार राय ने कहा कि ईद के मौके साफ़-सफ़ाई का विशेष ध्यान रखा जाएगा।