किसान आत्मदाह मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग

गौरव सिंघल, देवबंद। उत्तर प्रदेश सिख फोरम की बैठक में चिलकाना के किसान सरदार वेदपाल सिंह की जलकर हुई मौत पर गहरा रोष व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री से दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की गई। ग्राम पनियाली में आयोजित फोरम की बैठक को सम्बोधित करते हुए फोरम के संरक्षक बाबा रणजीत सिंह ने कहा कि किसान वेदपाल सिंह द्वारा आत्मदाह किया गया है या उसे जलाकर मारा गया है इसकी जांच सीबीआई से कराई जानी चाहिए। प्रशासन को पीड़ित परिवार की तहरीर पर दोषियों के विरूद्ध तुरंत मुकदमा करना चाहिए। इस दौरान सरदार मनमोहन सिंह, हरजीत सिंह, रविंद्र सिंह, पवित्र सिंह, सेठ कुलदीप कुमार, शुशविंदर पाल सिंह, बालेंद्र सिंह, बलदीप सिंह,हरविंदर सिंह बेदी, राजपाल सिंह, धमेंद्र सिंह, गुरमीत सिंह, राजबल सिंह, गुरजोत सिंह आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post