गौरव सिंघल, सहारनपुर। जनपद की थाना मंडी पुलिस ने 119 ग्राम चरस के साथ एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। जनपद की थाना मंडी पुलिस ने एक नशा तस्कर सलमान उर्फ मुन्ना निवासी सिराज कॉलोनी को 119 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। चेंकिंग के दौरान पुलिस ने नशा तस्कर सलमान को आरा मशीन के पास बाग के सामने से गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में नशा तस्कर सलमान ने बताया कि वह जंगल में भांग रगड़ने वाले लोगों से चरस खरीदकर लाता था। वह खुद नशा करने के बाद चरस को बेच देता था।