गौरव सिंघल, सहारनपुर। जिलाधिकारी मनीष बंसल के निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉक्टर अर्चना द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में जिला उद्योग बंधु की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित प्रकरणों का निर्धारित समयसीमा में गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।डॉक्टर अर्चना द्विवेदी ने कहा कि हौजरी मैन्युफैक्चर द्वारा उठाए गए मुद्दे जनता रोड की औद्योगिक इकाइयों में निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु यदि एक माह में कार्य पूर्ण नहीं हुआ तो प्रकरण मंडलीय उद्योग बंधु की बैठक में रखा जाएगा। औद्यौगिक क्षेत्र पिलखनी में बने तालाब पर सौंदर्यकरण के लिए यूपीसीडा को निर्देशित किया।
मुख्य अभियंता विद्युत विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि मुख्य कार्यकारी अधिकारी सेवोजोन एनर्जीज एंड फर्टिलाइजर्स प्रा0लि0 द्वारा बायोगैस संयंत्र के निरंतर संचालन के लिए 400 केवीए की निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है। औद्योगिक क्षेत्र, पिलखनी, अम्बाला रोड को जाने वाले एप्रोच मार्ग पर स्थायी अतिक्रमण की शिकायत पर लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिये गये कि संबंधित मार्ग का स्थलीय निरीक्षण करते हुए वस्तुस्थिति से अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह तक अवगत करायें। अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि उद्योगबंधुओं से जुडे कार्यों को शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर करें। इस अवसर पर एसपी सिटी व्योम बिंदल, डीसी डीआईसी वीके कौशल, लघु उद्योग भारती से अनुपम गुप्ता सहित अन्य उद्यमीगण एवं संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।