मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। रंगों के पावन पर्व होली के उपलक्ष में यहां राजीव भवन में होली उत्सव मंच व मारवाड़ी सम्मेलन सिलचर द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। होली उत्सव मंच सिलचर लगातार 22 वर्षों से होली मिलन समारोह करता आया है। दीप प्रज्वलन व गणेश वन्दना के साथ कार्यक्रम की शुरूआत हुई। दीप प्रज्वलन में बुध मल बैद, मुल चन्द बैद, रतन लाल मरोटी, राजेन्द्र जिंदल, हनुमान प्रसाद जैन, महावीर पारख, धनराज सुराणा, विजय कुमार सांड, विनोद बोथरा, कमल डागा, चन्द्र प्रकाश गर्ग, हुलाश मल बरङिया, लाल चन्द तिवारी,चयन दफ्तरी,विनोद सिंघी, पारस बरङिया, राजेश सेठिया, मिन्टु भाई आदी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। वीणा म्युजिकल ग्रुप जयपुर कि नृत्यांगनाओं व गायक कलाकारों के ग्रुप ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में खुब समां बांधा।
राजीव भवन भिन्न-भिन्न भाषा भाषी व धमाल प्रेमियों से खचाखच भरा हुआ था,कार्यक्रम भी लगभग 4 धंटे चला,इस दौरान सभी के लिए भोजन प्रसाद की व्यवस्था भी होली उत्सव मंच द्वारा रखी गई। शिव रात्रि से ही चंग धमाल का आयोजन नित्य प्रति हो रहा है,जिसमें माणक पटवा,संदीप सामसुखा, जयराम तंवर,कमल डागा,विनोद बोथराके साथ JBL बिल्डिंग के निवासी,लाडी इंडस्ट्रीज, बोराईल व्यु होटल का भी सराहनीय सहयोग रहा। भोजन व्यवस्था में झंवरलाल पटवा व शुभकरण सिपानी का विशेष योगदान रहा।
मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष मुल चन्द बैद, होली उत्सव मंच के अध्यक्ष धनराज सुराणा ने अतिथियों व सभी धमाल प्रेमियों का कार्यक्रम में भाग लेने,अपना बहुमूल्य समय निकालकर कार्यक्रम में आने व सहयोग देने के लिए आभार प्रकट करते हुए सभी को धन्यवाद दिया। होली उत्सव मंच के सभी सदस्यों के सामुहिक प्रयास विशेषकर मुल चन्द बैद, बुध मल बैद, राजेन्द्र जिंदल के सहयोग से कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।