खेत में पेड़ पर लटका मिला मजदूर का शव

गौरव सिंघल, सहारनपुर। ईंट भट्ठे पर काम करने वाले एक मजदूर का शव खेत में एक पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पेड से नीचे उतारते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मामला थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के शेखपुरा कदीम गांव का है। जानकारी के अनुसार थाना देहात कोतवाली के गांव शेखपुरा कदीम में ईंट भट्ठे पर रामू (24) मजदूरी करता था। करीब चार दिन पहले वो रायबरेली के गांव ठाकुराइन खेड़ा से अपने काम पर लौटा था। जांच में पता चला कि रामू अक्सर मोबाइल पर बहुत देर तक बात करता रहता था। उसकी अभी शादी नहीं हुई थी। जांच के दौरान शरीर पर किसी भी तरह के चोट के निशान भी नहीं मिले हैं। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है कि यह आत्महत्या है या इसके पीछे कोई अन्य कारण है।

Post a Comment

Previous Post Next Post