अलविदा जुम्मे पर पुलिस-प्रशासन अलर्ट, भारी संख्या में रोजदारों ने अदा की जुमे की नमाज

गौरव सिंघल, देवबंद। रमजान उल मुबारक के अलविदा जुमा पर रोजदारों की भारी भीड़ ने जुमे की नमाज अदा की। शुक्रवार को अलविदा जुम्मे को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहा। सुबह से ही खानकाह चौक से लेकर जामा मस्जिद तक भारी पुलिस बल तैनात रहा। आला अधिकारी भी मौके पर रहे। खानकाह चौक से लेकर मस्जिद रशीद तक भारी संख्या में पुलिस बल के साथ एसपी देहात सागर जैन, कोतवाली प्रभारी बीनू चौधरी के अलावा एसडीएम युवराज सिंह और सीओ रविकांत पाराशर भी मौके पर मौजूद रहे। 

इस दौरान देहात के साथ-साथ नगर से भारी संख्या में लोगों ने तमाम बड़ी मस्जिदों और अपने मोहल्ले की मस्जिदों में जुम्मे की नमाज अदा की। वहीं काफी संख्या में लोगों ने मस्जिद रशीद में पहुंचकर अलविदा जुमे की नमाज अदा की और मुल्क में अमन शांति की दुआएं की। वहीं कई लोगों ने ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल बोर्ड की अपील पर अपने हाथ पर काली पट्टी बांधकर सरकार द्वारा लाए गए वक्फ संशोधन बिल का विरोध जताया। उधर, नगर पालिका की ओर से भी अलविदा जुम्मे को लेकर साफ-सफाई का इंतजाम किया गया था। बड़ी मस्जिदों के आसपास चूने का छिड़काव करके सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाया गया। 

Post a Comment

Previous Post Next Post