गौरव सिंघल, सहारनपुर। एक अनियंत्रित कार घंटाघर पर मेडिकल स्टोर में जा घुसी। जिसकी चपेट में आने से एक व्यक्ति घायल हो गया। लोगों ने घायल को अस्पताल में पहुंचाया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। सफेद रंग की एक कार तेज रफ्तार में आ रही थी। अचानक कार अनियंत्रित होकर सतनाम मेडिकल स्टोर में घुस गई। हादसे के समय मेडिकल स्टोर बंद था,लेकिन सड़क किनारे आइस्क्रीम की रेहड़ी पर खड़े 65 वर्षीय जियालाल चपेट में आ गए। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि मेडिकल स्टोर का शटर और सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद लोगों की भीड़ लग गई। आसपास के लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायल को अस्पताल पहुंचाया। पता लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।