थाना परिसर में पीस कमेठी की बैठक आयोजित, एसडीएम-सीओ ने दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

शि.वा.ब्यूरो, खतौली। अलविदा जुमा व ईद के दौरान सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़, शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने हेतु एसडीएम मोनालिसा जौहरी वं सीओ राम आशीष यादव द्वारा थाना परिसर में ;पीस कमेटीद्ध गणमान्य व्यक्तियों व धर्मगुरुओं के साथ मीटिंग कर सभी से पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गयी।

पीस कमेटी की बैठक में दोनो अफसरों ने लोगों से अपील की, कि सभी लोग एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें और प्रशासन की गाईड लाईन का पालन करें। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार का आयोजन सड़क पर न करें और जनपद में शांति व्यवस्था बनाये रखें। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से जुमे की नमाज अदा करें और साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाडने की कोशिश करने वाले असामाजिक तत्वों द्वारा किसी भी प्रकार की आपराधिक, अवांछित व संदिग्ध गतिविधियों का आभास पर इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें, बल्कि अफवाह की पुष्टि उच्चाधिकारियों से करें। सीओ राम आशीष यादव ने कहा कि सौहार्दपूर्ण वातावरण का माहौल बनाये रखने में पुलिस व प्रशासन का सहयोग करें।

उप जिलाधिकारी मोनालिसा जौहरी ने कहा कि सोशल मीडिया पर ऐसी कोई भी पोस्ट शेयर न करें, जिससे किसी की धार्मिक भावनाएं आहत होने की आशंका हा। उन्होंने कहा कि किसी भी हिंसात्मक अथवा कानून विरोधी गतिविधि का हिस्सा ना बनें। उन्होंने त्यौहारों को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की। बैठक में प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश शर्मा सहित पुलिस-प्रशासन व नगरपालिका परिषद के अधिकारी व कर्मचारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post