प्रमुख सचिव ने किया मां शाकुंभरी देवी विश्वविद्यालय का निरीक्षण

गौरव सिंघल, सहारनपुर। कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं निर्यात प्रोत्साहन विभाग के प्रमुख सचिव एवं जनपद के नोडल अधिकारी रविन्द्र ने माँ शाकुम्भरी देवी विश्वविद्यालय का स्थलीय निरीक्षण कर बिन्दुवार बारीकी से समीक्षा की। उन्होंने विश्वविद्यालय के लेआउट को देखा और मुख्य अभियंता से परियोजनाओं के सम्बंध में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने पीएमसी एवं पीडब्ल्यूडी को निर्देश दिए कि कमियों को दूर कराते हुए हस्तगन की कार्यवाही में तेजी लाई जाए। प्रमुख सचिव ने प्रशासनिक भवन में लगने वाली 03 लिफ्ट को अगले सप्ताह तक चलायमान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्य को गुणवत्तापूर्ण के साथ 31 मार्च 2025 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। श्रमिकों की संख्या बढ़ाकर इसी माह कार्य को पूर्ण करें। 
उन्होंने एसटीपी के कार्य तथा विश्वविद्यालय द्वारा बताई गई कमियों को दूर किया जाने के निर्देश दिए। ठेकेदार पर एलडी लगाने की कार्यवाही की जाए। यदि कार्य समय से पूर्ण नहीं किया जाता तो फर्म को ब्लैकलिस्ट करने की कार्यवाही की जाए। इस अवसर पर जिलाधिकारी  मनीष बंसल, मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन, रजिस्ट्रार वीरेंद्र कुमार मौर्य सहित कार्यदायी संस्था के पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post