भाकियू संघर्ष मोर्चा ने भायला रेलवे फाटक पर बन रहे फ्लाई ओवर का विरोध किया

गौरव सिंघल, देवबंद। भारतीय किसान यूनियन संघर्ष मोर्चा की बैठक में भायला रेलवे फाटक पर बन रहे फ्लाई ओवर का विरोध किया गया तथा इसका निर्माण सही स्थान पर करने की मांग की गई। भायला रोड पर आयोजित भारतीय किसान यूनियन संघर्ष मोर्चा की बैठक में राष्ट्रीय प्रवक्ता हाजी अब्बास ने कहा की रेलवे फाटक के ऊपर जो पुल बन रहा है उससे भायला रोड के लोगों का जीवन दूभर हो जाएगा। स्पेस कम होने की वजह से जाम की स्थिति बनी रहेगी। उन्होंने जनहित में पुल को घास मंडी पर उतारे जाने की मांग की है। नगर प्रभारी मशाहिर हसन ने कहा कि संगठन जनहित की लड़ाई के लिए हमेशा अग्रणी रहता है उन्होंने कहा कि बिजली विभाग द्वारा किसानों व आम लोगों का शोषण किया जा रहा है जिसे सहन नहीं किया जाएगा। बैठक में हाजी सलीम को संगठन का जिला महासचिव नियुक्त किया गया। इस अवसर पर इनाम बाबा, शाहनवाज, अब्दुल सलाम , अंज़र खान, नौशाद, मुतालिब, वरियम खान, डॉक्टर जुल्फिकार ,साजिद चैंपियन, गुलफाम त्यागी, शोएब साबिर, साकिब, उस्मान बाबा शराफत नेता इरशाद आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post