शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। आज डॉ0 भीमराव अम्बेड़कर के जन्म दिवस’ के अवसर पर श्री राम कॉलेज आफ लॉ, मुजफ्फरनगर, में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ सभी प्रवक्ताओं के द्वारा मॉ सरस्वती तथा डॉ0 भीवराव अम्बेड़कर जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया गया। कार्यक्रम प्रारम्भ करते हुए, संयोजक आंचल अग्रवाल ने अम्बेड़कर जी को नमन करते हुए कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर ऐसा ही एक नाम हैं, जिनका जीवन भारत में समानता, स्वतंत्रता और बंधुत्व की भावना को समर्पित था।
उन्होंने बताया कि डॉ. भीमराव अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को मध्यप्रदेश के मऊ (अब महू) में हुआ था। डॉ. अंबेडकर बाबासाहेब नाम से भी प्रसिद्ध हैं। वह भारत के पहले कानून मंत्री थे उनका जीवन संघर्षों से भरा था उन्होंने शिक्षा को अपना हथियार बनाया तथा विश्व को दिखा दिया कि कोई भी व्यक्ति चाहे उसकी सामाजिक स्थिति कुछ भी हो अपने ज्ञान व संकल्प से इतिहास रच सकता है। उन्होंने न केवल संविधान बनाया बल्कि हमें सिखाया अधिकार को मानने से नही बल्कि समझदारी और एकता से प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि शिक्षित बनो संगठित रहो व संघर्ष करो, ये शब्द आज भी प्रेरणा देते है। हर साल 14 अप्रैल को उनका जन्मदिन अंबेडकर जयंती पूरे भारत में एक राष्ट्रीय महोत्सव के रूप में मनाया जाता है। यह केवल एक व्यक्ति की जयंती नहीं, बल्कि एक आंदोलन की याद है। अंबेडकर ने अमेरिका की कोलंबिया यूनिवर्सिटी और लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से उच्च शिक्षा प्राप्त की।
इसके उपरान्त सभी प्रवक्तागणों तथा विद्यार्थियों के द्वारा डॉ0 भीवराव अम्बेड़कर के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की गयी तथा विचार प्रस्तुत किये गये। इस कार्यक्रम में श्री राम कॉलेज ऑफ लॉ के सभी षिक्षकगण और विद्यार्थियों का सहयोग रहा। कार्यक्रम में संजीव तोमर, सोनिया गौड़, आंचल अग्रवाल, राममनू प्रताप सिंह, आकांक्षा त्यागी, डॉ0 हीना गुप्ता, मिनी सिंघल, रितु धीमान, विनय तिवारी, प्रीती और त्रलोक आदि उपस्थिति रहे।
इसके उपरान्त सभी प्रवक्तागणों तथा विद्यार्थियों के द्वारा डॉ0 भीवराव अम्बेड़कर के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की गयी तथा विचार प्रस्तुत किये गये। इस कार्यक्रम में श्री राम कॉलेज ऑफ लॉ के सभी षिक्षकगण और विद्यार्थियों का सहयोग रहा। कार्यक्रम में संजीव तोमर, सोनिया गौड़, आंचल अग्रवाल, राममनू प्रताप सिंह, आकांक्षा त्यागी, डॉ0 हीना गुप्ता, मिनी सिंघल, रितु धीमान, विनय तिवारी, प्रीती और त्रलोक आदि उपस्थिति रहे।