हवलेश कुमार पटेल, खतौली। नगर की पावन धरती पर जय श्री श्याम परिवार समिति के तत्वावधान में आयोजित तृतीय भव्य श्री खाटू श्याम संकीर्तन महोत्सव में 108 डमरूओं द्वारा शिव तांडव विशेष आकर्षण का केन्द्र रहा। श्री खाटू श्याम संकीर्तन महोत्सव कल सायं 8 बजे पूजा-अर्चना के साथ आरम्भ होकर आज प्रातः 6 बजे आरती के साथ सम्पन्न हुआ।
स्थानीय जीटी रोड स्थित प्राचीन ताराचन्द के शिवालय पर आयोजित तृतीय श्री खाटू श्याम संकीर्तन महोत्सव में पूरी रात भक्ति की गंगा बहती रही, जिसमें श्रद्धालु रातभर भक्तिरस में झूमते रहे। इस अवसर पर जहां श्रीराम की नगरी अयोध्या से पधारी दो बहनों बैंकू सिस्टर ने जमकर भक्ति की गंगा प्रवाहित की। श्रद्धालुओं बार-बार उनसे भजन प्रस्तुत करते रहे। इस दौरान नगर में पहली बार आयोजित 108 डमरूओं द्वारा शिव तांडव विशेष आकर्षण रहा। शिव तांडव ने सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार्यक्रम के दौरान एक व्यक्ति पर शिव, एक महिला पर दुर्गा व एक अन्य महिला पर बाबा श्री खाटू श्याम ने विशेष कृपा भी की।
महोत्सव में गुरुग्राम से शुभम ठाकरान, कानपुर से रूचि किंकर, देहरादून से मयूर गुप्ता और दिल्ली से संजू राज ने अपने भजनों से वातावरण को श्याममय बना दिया। कार्यक्रम का संचालन यमुनानगर से पधारे अनिल अनुरागी ने किया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर श्री खाटू श्याम जी का संकीर्तन श्रवण किया और धर्मलाभ उठाया। आयोजन समिति ने समस्त नगरवासियों के सहयोग और प्रेम के लिए आभार व्यक्त किया।