गौरव सिंघल, गागलहेड़ी। जनपद की गागलहेड़ी क्षेत्र की अग्रणी संस्था पीजी पायस इंटर कॉलेज ने शिक्षा के क्षेत्र में इस बार फिर अपना परचम लहराया है। आज माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा जारी किए गए परीक्षाफल में पी०जी० पायस इंटर कॉलेज के कक्षा 12 के छात्र मयंक परमार ने जिले में टॉप टेन में आठवां स्थान प्राप्त करते हुए अपने विद्यालय का नाम रोशन किया है। मयंक परमार की इस उपलब्धि पर प्रबंधक पंकज गर्ग, प्रधानाचार्य मनोज यादव प्रशासनिक अधिकारी कुलदीप कुमार, पीआरओ आकांक्षा शर्मा ने हर्ष व्यक्त किया है।
प्रबंधक पंकज गर्ग ने कहा कि पिछले कई वर्षों से हमारे विद्यालय के छात्र टॉप 10 की लिस्ट में आकर विद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं इस बार भी इसी परंपरा को बरकरार रखते हुए मयंक परमार ने कक्षा 12 की टाप टेन लिस्ट में जिले में आठवां स्थान प्राप्त किया है। मयंक परमार के पापा किसान व मम्मी गृहणी है। प्रधानाचार्य मनोज यादव ने मयंक परमार के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी अभिभावकों को विश्वास दिलाया कि भविष्य में भी विद्यालय इसी प्रकार शिक्षा के क्षेत्र में अपना परचम लहराता रहेगा। उन्होंने कहा कि इस विद्यालय का इन्टर का रिज़ल्ट 98% व हाई स्कूल का रिज़ल्ट 99% रहा।