शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। यहां कोर्ट रोड स्थित अम्बेडकर पार्क में डॉ. बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती की पूर्व संध्या पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कौशल विकास एवं व्यावसायिक शिक्षा विभाग के स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्री कपिल देव ने दीप प्रज्वलन एवं बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ किया। उपस्थित जनसमूह ने दीप जलाकर दीपोत्सव के रूप में बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस आयोजन में नगर के गणमान्य नागरिकों, सामाजिक संगठनों एवं युवा वर्ग की सक्रिय भागीदारी रही।
बतौर मुख्य अतिथि कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर भारतीय संविधान के शिल्पकार, महान समाज सुधारक एवं समता के अग्रदूत थे। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब का जीवन सामाजिक न्याय, समानता और शिक्षा के प्रचार-प्रसार हेतु समर्पित रहा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार 14 अप्रैल को बाबा साहेब की जयंती को राजकीय सम्मान के साथ मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस दिन को सार्वजनिक अवकाश के रूप में घोषित किया गया है।
कौशल विकास एवं व्यावसायिक शिक्षा विभाग के स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश भर में डॉ. अंबेडकर जयंती के अवसर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विचार गोष्ठियाँ, संगोष्ठियाँ, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ एवं श्रद्धांजलि सभाएं प्रमुख रूप से शामिल होंगी। इन आयोजनों के माध्यम से बाबा साहेब के विचारों, संविधान निर्माण में उनके योगदान और समाज के प्रति उनके संघर्षों को जन-जन तक पहुँचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सदैव समानता, सामाजिक समरसता और लोक कल्याण की भावना से कार्य करती रही है। पार्टी ने जातिगत भेदभाव को समाप्त करने और समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय पहुँचाने हेतु अनेक प्रभावशाली पहलें की हैं।
इस अवसर पर भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष अजय सागर, जिला उपाध्यक्ष संजय गर्ग, जिला महामंत्री अनुसूचित अमित सुधा, जिला मंत्री सुधीर खटीक, सुनील दर्शन, मण्डल अध्यक्ष दीपक मित्तल, यशवीर सिंह विशाल गर्ग, राज बलराना, अक्षय मुनखिया, सुन्दर सिंह बौद्ध, मुकेश प्रधान, विनय चंदेल, दुर्गेश कुमार, अमित वत्स, नरेन्द्र जैन, ललित, सोहनपाल, राजकुमार, सोनू मचल, डॉ जेपी सिंह आदि गणमान्य लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे।