गौरव सिंघल, देवबंद। जाटव नगर में भारत रत्न बाबा साहेब डा.भीमराव अम्बेडकर की 134 वें जन्मोत्सव पर उन्हें श्रद्धा सुमन पुष्प अर्पित किये गये। इस अवसर पर पूर्व सभासद राजकुमार जाटव ने कहा कि बाबा साहेब डा.भीमराव अम्बेडकर ने देश में राजनीतिक चेतना जगाने का काम किया। आज देश उनके बनाये संविधान से चलता है। दलित व शोषित समाज के लिए आजीवन लडने वाले संविधान निर्माता डा.भीमराव अम्बेडकर देश के प्रथम कानून मंत्री बने। महिलाओं व शोषितों के जननायक बाबा साहेब डा.भीमराव अम्बेडकर के योगदान को हमें भूलना नहीं चाहिए।
कार्यक्रम के अध्यक्ष वेद प्रकाश जाटव ने बाबा साहेब डा.भीमराव अम्बेडकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम सभी को बाबा साहेब के आदर्शो पर चलने का संकल्प लेना चाहिए। प्रवीण कुमार जाटव ने कहा कि बाबा साहेब डा.भीमराव अम्बेडकर के बताये हुए मार्ग चले, संघर्ष करे, संगठित रहे, शिक्षित बने जन्मोत्सव पर बाबासाहेब के विचारो को आत्मसात कर समता, समानता व सामाजिक न्याय पर आधारित विचारो का प्रचार- प्रसार करें, यही उनको सच्ची पुष्पांजलि होगी। इस अवसर पर बाबासाहेब डा.भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने वालो में मास्टर यशपाल सिंह, नितिन कुमार जाटव, मनोज कुमार जाटव मनोज, हेम कुमार जाटव, श्रीमती सुरेखा जाटव, श्री मती नीलम जाटव, विभोर जाटव, कुलदीप जाटव, कु.भव्या जाटव, मन्टी जाटव, मोहित जाटव, लविश जाटव आदि शामिल रहे।