गौरव सिंघल, सहारनपुर। जनपद की थाना सदर बाजार पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले एक व्यक्ति सागर पुत्र राकेश निवासी बाईखेड़ी कोतवाली नकुड को एक किलो 13 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद स्मैक की कीमत दो करोड रुपए आंकी जा रही है। पुलिस गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ कर रही है। पुलिस को भरोसा है कि सागर के जरिए पुलिस इस अवैध धंधे की तह तक पहुंच सकती है। जिले में लगातार स्मैक और इसके तस्करों की गिरफ्तारियां हो रही है।