प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत आवेदन 15 अप्रैल तक

गौरव सिंघल, सहारनपुर। जिलाधिकारी  मनीष बंसल ने बताया कि कॉर्पाेरेट कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना माह अक्टूबर 2024 से लागू की गयी है। देश की शीर्ष कंपनियों में इंटर्नशिप हेतु प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना की घोषणा की गयी है, जिसका उद्देश्य पांच साल में शीर्ष 500 कंपनियों में एक करोड़ युवाओं को 12 महीने तक इंटर्नशिप का अवसर प्रदान करना है। इस महत्वाकांक्षी योजना की शुरुआत पायलेट परियोजना के रूप में 1.25 लाख युवाओं को इंटर्नशिप अवसर प्रदान कराने हेतु लक्ष्य निर्धारित किया गया है। मनीष बंसल ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य में प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के सफल क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण हेतु व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमशीलता विभाग को नोडल विभाग नामित किया गया है। इस योजना के क्रियान्वयन के लिए इंटर्नशिप को इंटर्न और कंपनी के बीच एक व्यवस्था के रूप में परिकल्पित किया गया है, जिसमें कंपनी इंटर्न को उद्योग एवं अधिष्ठानों के व्यावहारिक जीवन के वातावरण में प्रशिक्षण, अनुभव और कौशल प्राप्त करने का अवसर प्रदान करती है, जो उद्योग, अधिष्ठानो एवं युवाओं की शैक्षिक योग्यता के बीच के गैप को कम करने में मदद करता है, जिससे रोजगार की क्षमता को बढ़ाने में सहायक होगी। योजना के अंतर्गत 21 से 24 वर्ष के बीच की आयु के युवा, भारतीय राष्ट्रीयता से सम्बंधित, जो पूर्णकालिक रोजगार में नहीं है और पूर्णकालिक शिक्षा में नहीं है, आवेदन कर सकते है। ऑनलाइन या दूरस्थ शिक्षा कार्यक्रमों में नामांकित अभ्यर्थी आवेदन करने के पात्र होंगे। योजना के अंतर्गत स्रातक, डिप्लोमाधारक, आई०टी०आई०, इंटरमीडिएट एवं हाई स्कूल पास अभ्यर्थी 15 अप्रैल तक आवेदन कर सकते है।

कॉर्पाेरेट कार्य मंत्रालय ने पिछले तीन वर्षों के औसत सी.एस.आर. व्यय के आधार पर कुल 19 सेक्टर के शीर्ष 500 कंपनियों को योजना के अंतर्गत चिन्हित किया है। इंटर्नशिप के पूरे महीने की अवधि के लिए इंटर्न को न्यूनतम 5,000 रुपये की मासिक सहायता प्रदान की जाएगी। सम्बंधित कम्पनियों की नीतियों के आधार पर कंपनी के सी.एस.आर. फण्ड से प्रत्येक इंटर्न को प्रतिमाह 500 रूपये की धनराशि प्रदान करेगी जिसके पश्चात भारत सरकार इंटर्न के आधार से जुड़े बैंक खाते में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रान्सफर के माध्यम से अभ्यर्थी को 4,500 रुपये का भुगतान करेगी। यदि कोई कंपनी 500 रुपये से अधिक की धनराशि मासिक सहायता के रूप में प्रदान करना चाहती है तो वह स्वयं के फण्ड से कर सकती है। इसके अतिरिक्त इंटर्न के कार्यभार ग्रहण करने पर 6,000 रुपये की धनराशि का एकमुश्त अनुदान डायरेक्ट बेनिफिट ट्रान्सफर के माध्यम से प्रदान किया जायेगा। योजना का क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण कार्पाेरेट कार्य मंत्रालय द्वारा विकसित ऑनलाइन पोर्टल www.pminternship.mca.gov.in के माध्यम से किया जा रहा है। इच्छुक अभ्यर्थी को पोर्टल पर स्वयं से पंजीकृत करना होगा। अभ्यर्थियों द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार पोर्टल द्वारा बायोडाटा तैयार किया जायेगा। अभ्यर्थियों को पसंदीदा क्षेत्रों, कार्यात्मक भूमिकाओं, स्थानों एवं अन्य मानदंडों को चुनने का विकल्प प्राप्त होगा। पोर्टल के माध्यम से ही प्रत्येक इंटर्नशिप अवसर के लिए आवेदन किये हुए अभ्यर्थियों का एक ग्रुप चयनित किया जायेगा। कम्पनियों अपने सम्बंधित चयन मानदंडों और प्रक्रियाओं के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन करेगी एवं इंटर्नशिप हेतु ऑफर प्रदान करेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post